गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया अंडर 19 वर्ग के पुरुष खिलाडियों का कमला क्लब में हाल ही में हुए राज्य स्तरीय ट्रायल में गाजीपुर मंडल के सक्षम यादव का अगला फाइनल ट्रायल 13 तथा 14 सितम्बर को कमला क्लब कानपुर में होगा जिसके लिए उन्हें 12 सितम्बर 2024 को शाम 06:00 बजे तक अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करना होगा | इसके अतिरिक्त गाजीपुर मंडल से ब्रिजेश, प्रीत राय (गाजीपुर) एवं हर्षित कुमार यादव (देवरिया) का भी चयन किया गया है | उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा चयनित तीनों खिलाडियों के लिए आगामी 15 तथा 16 सितम्बर को कमला क्लब कानपुर में शिविर का आयोजन किया गया है | इस शिविर के दौरान इन खिलाडियों का बी.सी.सी.आई. स्तर के आगामी सत्र हेतु पंजीकरण भी किया जायेगा | उन्होंने निर्देशित किया कि 14 सितम्बर 2024 को सायं 06:00 बजे तक कमला क्लब कानपुर में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें | भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड स्तर के आगामी सत्र हेतु पंजीकरण हेतु मूल जन्म प्रमाण पत्र, हाई स्कूल प्रम्मान पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता कस कैंसिल चेक तथा 02 पासपोर्ट साइज़ फोटो साथ में अवश्य लेकर जाएँ तथा अनुशासन में रखते हुए अपना बेहतर प्रदर्शन करें | गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ० उमेश चन्द्र राय ने जी.डी.सी.ए. के समस्त अधिकारियों के तरफ से चयनित सभी खिलाडियों और उनके परिजनों को बधाई दी |
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स काउंसिल सदस्य तथा गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि इन खिलाडियों का चयन होना हर्ष व उल्लास का विषय है जो कि गाजीपुर मंडल के साथ-साथ पूर्वांचल के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए नए आयाम की शुरुआत है | उन्होंने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक राजीव शुक्ल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्वांचल के प्रति उनके सकारात्मक दृष्टीकोण के कारण ही आज अंडर 19 वर्ग में गाजीपुर की युवाओं का चयन हुआ है |