Friday, March 29, 2024
spot_img
HomeSports2007 बैच के आईएएस का पारा ओलंपिक में शानदार आगाज़

2007 बैच के आईएएस का पारा ओलंपिक में शानदार आगाज़

दिल्ली। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारीऔर पैरालिंपिक बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास एलवाई ने आज टोक्यो पैरालिंपिक 2020) में जीत के साथ अपना आगाज किया है।टोक्यो पैरालिंपिक में डीएम सुहास एलवाई ने बैडमिंटन में पुरुष सिंगल्स के एसएल-4 मुकाबले में शानदार मैच खेला है. गुरुवार की सुबह उनका मुकाबला जर्मनी के खिलाड़ी निकलास जे पॉट के साथ हुआ।सुहास ने इस मुकालने को 21-9, 21-3 से जीत लिया और टोक्यो पैरालिंपिक में अपनी शुरुआत जीत के साथ की।अब शुक्रवार को उनका मुकाबला इंडोनेशिया के खिलाड़ी हैरी सुसंतो के साथ होगा।

बता दें कि सुहास का जन्म कर्नाटक के छोटे से शहर शिगोमा में हुआ, वो जन्म से ही पैर से दिव्यांग थे। सुहास शुरुआत से आईएएस नहीं बनना चाहते थे। बचपन से ही खेल को लेकर बेहद दिलचस्पी रखते थे। पिता की नौकरी ट्रांसफर वाली थी, जो सुहास की पढ़ाई शहर-शहर घूमकर होती रही। उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी से कम्प्यूटर साइंस में इंजिनियरिंग पूरी की. इसके बाद साल 2007 में आईएएस बने।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular