हिसार, जिले में रविवार को डेंगू से संक्रमित 31 नए मामले सामने आए हैं। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि अभी तक 3078 डेंगू आशंकित लोगों के सैंपल लिए गए हैं, इनमें से 580 लोगों में डेंगू का संक्रमण मिला है। 456 व्यक्ति डेंगू से रिकवर हो चुके है और फिलहाल जिले में 123 डेंगू सक्रिय मरीज है। उन्होंने नागरिकों से डेंगू की बीमारी से बचने के लिए सभी सावधानियां अपनाने की अपील की है। लोगों से आह्वान किया गया है कि वे यह सुनिश्चित अवश्य करें कि उनके घर या आस-पड़ोस में जलभराव न रहे।