अंडर 16 पुरुष का अंतर मंडलीय ट्रायल में 5 चयनित।

0
282

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के अध्यक्ष शाश्वत सिंह सिंह ने बताया कि 10 तथा 11 सितम्बर को डी.ए.वी. कॉलेज ग्राउंड, प्रयागराज में सम्पन्न हुए अंडर 16 पुरुषों के अंतर मंडलीय ट्रायल में गाजीपुर मंडल के पांच खिलाडियों का चयन किया गया है |
गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ० उमेश चन्द्र राय ने बताया कि गाजीपुर मंडल के अंडर 16 वर्ग के चयनित खिलाडियों में आरिफ राजा (बलिया), अभिषेक यादव (मऊ), युवराज सिंह (बलिया), अभिषेक विश्वकर्मा (बलिया) तथा प्रखर उपाध्याय (गाजीपुर) हैं | उन्होंने सभी खिलाडियों को निर्देशित किया कि अपने वर्तमान समय के फोटो के साथ अपना आधार कार्ड अपडेट करा लें | शीघ्र ही फाइनल ट्रायल की तिथि व स्थान की घोषणा होते ही सूचित कर दिया जायेगा।


इस अवसर पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह ने सभी पांच चयनित खिलाडियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि आगामी फाइनल ट्रायल में सभी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here