कानपुर देहात( 15 अगस्त,2021)। स्थानीय झींझक कस्बे में आज स्वतंत्रता के पचहतरवें दिवस पर 71 मीटर लंबी राष्ट्रीय ध्वज के साथ पैदल यात्रा निकला गया। यह तिरंगा पुरानी पेट्रोल पंप से माल गोदाम तक निकाला गया। वही ग्रामीणों ने वंदे मातरम का नारा भी लगाया वहीं ग्रामीणों ने देशभक्ति का महल बनाया पूरा मामला कानपुर देहात के झींझक क्षेत्र के अंतर्गत झींझक कस्बे में पूर्व निर्धारित तिरंगा यात्रा निकाला गया। पुराने पेट्रोल पंप से माल गोदाम तक इस दौरान 71 मीटर राष्ट्रीय ध्वज लेकर जोर दिखाई दिया रसूलाबाद सिकंदरा मार्ग पर निकाला गया और वंदे मातरम का नारा भी लगाया गया। ( सूरज सिंह की रिपोर्ट)