अलौकिक रूप से मनाया गया 89वां शिव जयंती महोत्सव

0
46

अलौकिक रूप से मनाया गया 89वां शिव जयंती महोत्सव

मोहित त्यागी
स्वतंत्र पत्रकार

गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन के आशियाना पाम कोर्ट क्लब हाउस में अद्भुत, अलौकिक रूप से 89वां शिव जयंती महोत्सव मनाया गया। मोहन नगर राजयोग सेवा केंद्र के संरक्षण में आशियाना पाम कोर्ट, गुलमोहर गार्डन, केडीपी ग्रैंड सवाना, के डब्ल्यू सृष्टि, क्लासिक, रिवर हाइट्स, यूनिनॉव हाइट्स, एस एस सफायर, मोती रेजिडेंसी आदि सोसाइटियों में रहने वाले अनेक ब्रह्माकुमारीज के नियमित विद्यार्थियों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी लवली दीदी ने परमात्मा शिव के अवतरण की अद्भुत घटना, उनके द्वारा संपूर्ण मानवता के कल्याण एवं पुनः आदि सनातन देवी देवता धर्म की पुनर्स्थापना की आश्चर्यजनक, अलौकिक एवं गुप्त कार्य पर प्रकाश डाला। ब्रह्माकुमारी रूपा ने राजयोग की अनुभूति से सभी को शांति का अनुभव कराया। इस अवसर पर पार्किन कंपनी के अध्यक्ष, प्रसिद्ध समाजसेवी एवं पूर्व पार्षद राजेंद्र त्यागी ने अपने आध्यात्मिक जीवन के अनुभवों को साझा किया। अनेक गणमान्य जनों की उपस्थिति के साथ लगभग 300 भाई बहनों ने कार्यक्रम का लाभ लिया। अंत में शिव ध्वजारोहण के बाद सभी ने प्रसाद एवं ब्लैसिंग कार्ड लेकर आध्यात्मिक जीवन जीने की प्रेरणा ली। इससे पूर्व 22 फरवरी को “शिव संदेश आध्यात्मिक यात्रा” का आयोजन राजनगर एक्सटेंशन में किया, जिसका समापन केडीपी ग्रांड सवाना क्लब में शिव ध्वजारोहण के साथ संपन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here