रेवतीपुर श्रेत्र के सम्पर्क मार्गों की शीघ्र बनाने की मांग

0
170

पन्द्रह अक्टूबर तक नहीं बनी तो होगा आन्दोलन: आशुतोष मिश्र

गाजीपुर

युवा छात्र नेता आशुतोष मिश्र और अधिशासी अभियंता बीच हुई टेलिफोन वार्ता

रेवतीपुर श्रेत्र के विभिन्न सम्पर्क मार्गों को बनाने के लिए पांच माह पूर्व टेंडर निकाल गया। टेंडर प्रकिया पूरी हो जाने के बाद भी सड़को का मरम्मत कार्य न होने से क्षेत्र के युवा छात्र नेता आशुतोष मिश्र आन्दोलन करने की चेतावनी दी है। श्री मिश्र ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण प्रथम श्री प्रदीप कुमार शरद को लिखित रुप से सड़को का मरम्मत कार्य शीघ्र पुरा कराने की मांग की है। श्री मिश्रा और अधिशासी अधिकारी के बीच हुई टेलिफोन वार्ता भी वायरल हो रही है जिसमें १५ अक्टुबर तक कार्य पुरा कराने का निवेदन किया जा रहा है तथा कार्य पुरा न होने की स्थिति में धरना देने की बात की जा रही है।

मालूम हो कि क्षेत्र की पकड़ी गोपालपुर, डेढगावां- उधरनपुर- टौगा,सुहवल- गौरा- पटकनियां, सुहवल- युवराजपुर- पटकनियां व तिलवां- नरायनपुर सम्पर्क मार्ग के मरम्मत के लिए गत पांच म ई को टेंडर निकाला गया जिसकी सभी प्रक्रिया पुरी होने यानि टेंडर पुरी होने के बाद भी कार्य शुरु नहीं किया गया। इस बात को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा भी होने लगी है। गौरतलब हो कि युवा छात्र नेता क्षेत्र की समस्याओं को लेकर हमेशा मुखर रहे हैं। अधिशासी अभियंता श्री शरद अपनी अनुपस्थिति में पत्रक को अपने स्टोनो के माध्यम से स्वीकार कर लिया है।

लोनिवि प्रथम के स्टोनो को पत्रक सौपते छात्र नेता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here