उ.प्र.कांग्रेस नेता एवं पूर्व एमएलसी ज़नाब नसीब पठान के निधन पर गहमर कैम्प कार्यालय में उ.प्र.कांग्रेस कमेटी,विचार विभाग के प्रदेश महासचिव डॉ.राजेश शर्मा के दिशा निर्देशन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन वरिष्ठ कांग्रेस नेता पं.लक्ष्मीकांत उपाध्याय की अध्यक्षता में किया गया l इस अवसर पर बाल्मीकि सिंह,विमलेश सिंह गहमरी,मो.याहिया खान,शिवनाथ पायलट,दयाशंकर उपा.कृष्णमोहन,मिठू राजभर,देवानंद राजभर,इरफ़ान खान एवं हरिगोविंद जी,पिंटू ,सतेंद्र आदि ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित की l