तिवारीपुर में संगठन सृजन अभियान सम्पन्न

0
185

गाजीपुर। मोहम्मदाबाद ब्लाक के तिवारीपुर न्याय पंचायत में आज शुक्रवार को संगठन सृजन अभियान के तहत ग्राम पंचायत अध्यक्ष न्याय पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लाक कमेटी का चयन किया गया।

इस मौके पर उपस्थित किसानों ने खेत में छुट्टा जानवरों से होने वाले नुकसान की समस्या को जोर-शोर से उठाया। साथ ही जनपद में उद्योग न होने से बेरोजगारी जैसी समस्या के आलोक में वर्तमान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि वर्तमान सरकार पूंजीपति मित्रों के हित में काम कर रही है। इस दौरान मुख्य रुप से जिला अध्यक्ष सुनील राम, पीसीसी सदस्य आनंद राय,जिला महासचिव अनुज कुमार राय, जिला सचिव पंकज मद्धेशिया,यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्रीमाधो यादव, यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव जयप्रकाश यादव, ब्लॉक अध्यक्ष अजय कुमार दुबे,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष गिरजा दुबे, गोलू सिंह ,बालेश्वर यादव,उदय नारायण सिंह जी गुलाब यादव,श्रीमन्नारायण प्रभु राम, अरविंद, राजेश,अजय प्रताप,सुनील कुशवाहा,चंदन कुमार,ओम प्रकाश रमाकांत यादव, अंशुमान तिवारी आदि लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here