प्रशांत भूषण ने अर्नब गोस्वामी का WhatsApp चैट शेयर किया, मचा हड़कंप

0
314

जब किसी का समय खराब होता है तो ऊंट पर बैठे आदमी का भी आदमी को भी कुत्ता काट लेता है। यह कहावत भी यह कहावत इस समय अर्नब गोस्वामी पर सबसे ज्यादा सूट कर रहा है सबसे ज्यादा सटीक बैठ रहा है। चर्चित वकील प्रशांत भूषण ने दावा किया है कि रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी (Arnab Goswami) का एक कथित व्हाट्सएप चैट लीक हुआ है।

प्रशांत भूषण ने अपने ट्विटर हैंडल पर कथित चैट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। उनके मुताबिक यह चैट अर्णब गोस्वामी और रेटिंग एजेंसी बार्क के सीईओ के बीच बातचीत की है। प्रशांत भूषण ने अपने ट्विटर हैंडल से स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘यह बार्क के सीईओ और अर्णब गोस्वामी के बीच हुए बातचीत के लीक स्नैपशॉट्स हैं। इन स्क्रीनशॉट से अर्णब गोस्वामी की राजनीतिक गलियारों में पहुंच और तमाम साजिशों का पता लगता है’। प्रशांत भूषण ने आगे लिखा, ‘साथ ही यह भी पता लगता है कि किस तरीके से मीडिया और अपनी पोजीशन का बतौर ब्रोकर दुरुपयोग किया गया।’ भूषण ने ट्ववीट के साथ लिखा, ‘कानून के रास्ते पर चलने वाले किसी भी देश में लंबे समय तक जेल भेजने के लिए ये काफी है’।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here