दरोगा जी ! क्या करके मानेगें ?

0
172

मरदह में तैनात दरोगा रमेश कुमार फिर चर्चा में

गाजीपुर । जनपद के मरदह थाना क्षेत्र के महेगवां ग्राम सभा के प्रधान ने मरदह थाने पर तैनात दरोगा रमेश कुमार पर आरोप लगाया है कि ग्राम सभा की भूमि पर अवैध रुप से कब्जा कराने का प्रयास कर रहे हैं । साथ ही ग्राम प्रधान सहित गांववासियों को सरेराह जलील करने का प्रयास कर रहे हैं। इस बाबत ग्राम प्रधान ने लिखित रुप से जिलाधिकारी सहित मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई है।

ग्राम प्रधान ने लिखित शिकायत पत्र में महेगवां ग्राम सभा की अतिरिक्त भूमि पर गाँव के ही एक महिला मनसा देवी विगत साल से कब्जा करने की कोशिश कर रही है जिस बाबत एक साल पहले राजस्व विभाग व मरदह थाना पुलिस उसे रोक दिया था। अब जब से रमेश कुमार की तैनाती मरदह थाने पर हुई है तब से दुबारा उक्त भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। ग्राम प्रधान भोला चौहान सहित अन्य ग्रामवासी इस भूमि को बचाने के लिए थाने की मदद मांगते हैं तो उल्टा इन्हें ही धमकाया जाता है और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जाती है।

मालूम हो कि यह रमेश कुमार दरोगा तब चर्चा में आये थे जब नगसर चौकी पर तैनाती के दौरान सेना के पूर्व व वर्तमान जवानों को बुरी पीट दिये थे‌। मामले को तूल पकड़ता देख तत्काल इन्हें लाइनहाजिर कर दिया गया‌ था। पुनः तैनाती के रुप में मरदह आये हैं। यहाँ भी एक सप्ताह पूर्व कस्टड़ी में मौत के मामले में इनका नाम उछला था लेकिन किसी तरह मैनेज हो गया। अब ताजा मामला ग्रामसभा की भूमि पर अपने खास को कब्जा कराने का आरोप लगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here