भांवरकोल और बरेसर पुलिस को बड़ी सफलता, तीन अभियुक्त पकड़े गये

0
267

गाजीपुर। बीती रात भावरकोल और बरेसर पुलिस को तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। तीनों विभिन्न थाना क्षेत्र में हत्या,लूट,राहजनी,चोरी सहित विभिन्न वारदात में अभियुक्त हैं। पुलिस के अनुसार पिछले सप्ताह अलावरपुर में ट्यूबबेल पर सो रहे वृद्ध की हत्या में भी शमिल बताया है।

भांवरकोल थानाध्यक्ष को मुखबिर से सूचना मिली कि रात में तीन संदिग्ध एक ही बाइक पर सवार होकर बलिया की तरफ से भरौली के रास्ते मुहम्मदाबाद आ रहे हैं। थानाध्यक्ष शैलेश कुमार मिश्र और बरेसर थानाध्यक्ष की संयुक्त टीम बीती रात मय दलबल बलिया बार्डर स्थित रसूलपुर के पास चेकिंग करने लगे। बदमाश बाइक की लाइट में वर्दीधारियों को देखकर गाड़ी बैक करने की कोशिश करने लगे। गड़बड़ी में गाड़ी गिर गयी। ऎसे में बिना समय गवाये पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पकड़े गये अभियुक्त में तीनों की पहचान चंदन यादव,ओमप्रकाश यादव और शाहिद उर्फ लड्डन के रुप में हुई है,जिनमें शाहिद के पास से एक लाख बासठ हजार नगद,तमंचा,तीन जिंदा कारतूस,चंदन यादव के पास से पांच सौ ग्राम चांदी के जेवरात,चार सोने के नाक की किल,एक जोड़ी कान की टब्स और ओमप्रकाश से बिना नम्बर की बाइक,अट्ठारह सौ नगद, कारतूस और तमंचा बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया है कि गत दिनों भांवरकोल में एक लाख सत्तर हजार की लूट में यही अभियुक्त शामिल थे,जिसमें से 162000/₹ बरामद कर लिया गया।

मालूम हो कि बडे़सर थाना क्षेत्र के अलावलपुर गांव निवासी धर्मराज कुशवाहा 62 वर्ष की इसी सात फरवरी को रात ट्यूबवेल पर सोते समय गला दबा कर हत्या कर दी गयी थी। मीडिया रिपोर्ट में हत्या को चोरी से जोड़कर देखा जा रहा था जबकि परिजनों का कहना था कि हत्यारे हत्या की नीयत से आये थे। अलावलपुर की घटना को बरेसर पुलिस चुनौती के रुप में ले रही थी और घटना के बाद से ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों पर कड़ी नजर रख्खी जा रही है। जिसके नतीजे के रुप में आज तीनों की गिरफ्तारी से जोड़ कर देखा जा रहा है। अलावलपुर में हुई हत्या में बरेसर थानाध्यक्ष संजय मिश्र सहित पुलिस चोरी करते समय देख लेने के बाद हुई हत्या के एंगल से छानबीन में ही जुटी हुई थी। चूकि हत्या स्थल पर ज्वेलरी की दुकान थी और आज गिरफ्तार हुए अपराधियों के पास से भी ज्वेलरी का सामान बरामद हुआ है और अभियुक्तों ने यह बात स्वीकार भी कर लिया है। (प्रेमशंकर मिश्र की रिपोर्ट)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here