दीक्षा ने बढ़ाया सुहवल का मान

0
252

गाजीपुर-। नगर के बड़ी बाग मुहल्ला राजीव राय की पुत्री कुमारी दीक्षा राय का विश्व की सर्वाधिक ख्याति लब्ध व प्रतिष्ठित कंपनी बोस्टन कंसलटेंसी ग्रुप, बोस्टन मैसाचुसेट्स अमेरिका के द्वारा 32 लाख वार्षिक के पैकेज पर चयन हुआ है। कुमारी दीक्षा राय के पिता डॉ राजीव कुमार राय नगर के ख्यातिलब्ध आयुर्वेदिक चिकित्सक हैं।जो मूल ग्राम सुहवल के निवासी हैं।कुमारी दिक्षा की प्राथमिक शिक्षा गाजीपुर नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय न्यू होराइजन एकेडमी तुलसी सागर गाजीपुर में हुई है। दीक्षा वर्तमान में वेल्लोर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी चेन्नई से बीटेक के अंतिम सेमेस्टर में अध्यनरत है। न्यू होराइजन एकेडमी के प्रबंध निदेशक मंडल एवं अध्यापक अध्यापिकाओं ने इस अवसर शुभकामनाएं व आशिर्वाद देते हुए सभी ने कुमारी दीक्षा राय को उत्तरोत्तर प्रगति का आशीर्वाद दिया है।द

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here