घटिया सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

0
203

जयनाथ यादव की रिपोर्ट
बैरिया/पश्चिम चंपारण । प्रखंड क्षेत्र के तिलंगही पंचायत के सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर आज गुरुवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर कनीय अभियंता के पहुँच कर ग्रामीणों को जांच कराने की बात कही।

ग्रामीणों का कहना है कि बेतिया से नौतन मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़क का कार्य लगभग डेढ़ करोड़ के लागत से बनाना है, जो संवेदक द्वारा मात्र आधा इंची पिचिंग किया जा रहा है। वह भी बिना हवा मशीन का प्रयोग किए हुए। ग्रामीणों का कहना है, कि यह रोड बेतिया से से गोपालगंज जिला को जोड़ने का काम करती है जिस पर तिलकुट का भी प्रयोग नहीं किया जा रहा है, जो बनने के बाद टूट जाएगा। इसलिए इस रोड को प्राक्कलन के अनुसार काम कराया जाए। जिसके लिए कनीय अभियंता आकर सड़क निर्माण का जांच नहीं कर लेते तब तक निर्माण का कार्य नहीं होगा। वही कनीय अभियंता इनामुल हक ने बताया कि उक्त मामले की जांच किया जाएगा। प्रदर्शन कर रहे पैरासाइट गोल्डन खान, सद्दाम खान , अरविंद खान, बाबू खान, तारीफ खान सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here