गलत नीतियों के खिलाफ जारी रहेगा किसान आन्दोलन

0
147

बेतिया/पश्चिम चम्पारण।( रवीश कुमार मिश्रा )।अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के पश्चिम चम्पारण जिला संयोजक प्रभुराज नारायण राव ने बताया कि संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा के आहवान पर किसान विरोधी काला कानून को पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता , तब तक निरंतर आन्दोलन चलता रहेगा ।
उन्होंने बताया कि किसानों की जमीन कारपोरेट को दे देनेकी साजिश मोदी सरकार की नहीं चलेगी । किसानों की जमीन ठेके पर लेकर बाजारू फसलों को लगाकर मुनाफा बटोरना मात्र इनकी मकसद है । मोदी सरकार 7 ईसी कानून को हटाकर जमाखोरों को गोदामों में माल रखकर कृत्रिम अभाव बनाकर भारी कीमत पर अपने सामान को बेचने की छूट देना चाहती है।
उन्होंने कहा की यह कानून सिर्फ किसानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं है बल्कि देश के 80% लोगों को नुकसान पहुंचाने की योजना बनाकर मोदी सरकार काम कर रही है ।
इसलिए 12 दिसंबर को लौरिया टोल प्लाजा पर किसानों का सड़क जाम तथा 14 दिसंबर को जिला समाहर्ता बेतिया के समक्ष किसानों , मजदूरों , छात्रों, नौजवानों का भारी जमावड़ा होने वाला है । पश्चिम चंपारण के जिला मुख्यालय बेतिया पर भी जिले के किसान और सभी समुदाय के लोग भारी प्रदर्शन एवं सभा करेंगे।
यह प्रदर्शन राज देवड़ी स्थित चंद्रशेखर आजाद के प्रतिमा स्थल से दिन को 11:00 बजे निकलेगा । जिसमें हजारों की तादाद में लोग शामिल होंगे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here