गाजीपुर । राज्य कर्मचारी सन्युक्त परिषद के जिलाध्यक्ष अम्बिका दुबे व बार एशोसिएशन के विद्वान वकील दीपक कुमार पाण्डेय ने बुके भेंट कर दी अपनी शुभकामनाएं।
गाजीपुर ,बाणिज्य कर बिभाग गाजीपुर में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर कार्यरत श्रीमती कनक तिवारी को डिप्टी कमिश्नर पद पर पदोन्नति के पश्चात बिभाग के कर्मचारियों व अधिवक्ताओं में हर्ष व्याप्त है।पदोन्नति की सूचना मिलते ही राज्य कर्मचारी सन्युक्त परिषद के जिलाध्यक्ष अम्बिका दुबे,टैक्स के विद्वान अधिवक्ता दीपक कुमार पाण्डेय अपने सहयोगियों के साथ मिलने उनके कार्यालय कक्ष में पहुँचे व बुके भेंट कर बधाई दी व सुखद सफल जीवन के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।सेल टेक्स बिभाग में कार्यरत कर्मचारी, अधिवक्ता व व्यापारी वर्ग में भी कनक तिवारी के कार्य व्यवहार व मृदुभाषिता की मुक्त कण्ठ से सराहन की।
इस अवसर पर एडोकेट रुद्रमणि,छात्र नेता अभिषेक द्विवेदी,छात्र नेता शिवम पाण्डेय,बाणिज्य कर मिनिस्ट्रीयल ऐशो के अध्यक्ष गिरजा कुशवाहा, मंत्री महेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
