कंचौसी ( विपिन गुप्ता) । मंगलपुर थाना कंचौसी चौकी के अंतर्गत परजनी रेलवे स्टेशन का मामला जहाँ पर स्टेशन से उतर कर अपने जा रहे नव युवक मुकेश कुमार उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी राजपुर मंगलपुर कानपुर देहात| जिसकी ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई| मुकेश कुमार कानपुर में प्राइवेट नौकरी करता था| रोज कानपुर आना-जाना था, रोज़ाना की तरह आज भी कानपुर से घर वापस लौट रहा था| जब पैसेंजर से मुकेश उतरा और रेलवे लाइन क्रास करने लगा तभी दिल्ली से कानपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर लगने से मौके पर ही मौत हो गई| परजनी रेलवे स्टेशन पर लोगों की भीड़ जमा हो गई| लोगों ने घटना की सूचना मंगलपुर थाने को दी| पुलिस को सूचना मिलते ही मंगलपुर की पुलिस ने मौके पर पहुँच कर मृतक के शव को हिरासत में लिया| और घटना की सूचना मृतक मुकेश कुमार के परिजनों को दी| परिवार जनों को सूचना मिलते ही कोहराम मच गया| आनन-फानन में घटना स्थल रेलवे स्टेशन परजनी मृतक नव युवक के परिजन रोते बिलखते हुए पहुँचें| पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मृतक नवयुवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|