किसानों के परेशानी का सबब बना आफत की बारिश

0
200

वर्षा के पानी की जल निकासी न होने से किसानों पर आया रोजी रोटी का संकट

कंचौसी। ( विपिन गुप्ता) ‌लगातार एक सप्ताह से हो रही वर्षा के कारण कस्बा कंचौसी में ग्राम ढिकियापुर में रेलवे लाइन के किनारे रहने वाले किसानों के परिवारों पर रोजी रोटी का संकट उत्पन हो गया है। धान की लगभग 25 एकड़ भूमि पानी में डूब चुकी है। जिससे सारी फसल नष्ट हो गई है। यदि इस जल भराव की निकासी नहीं की गई तो किसान भूखों मर जाएंगे क्योंकि जल भराव के कारण वे रवी की फसल से भी वंचित हो जायेगे। किसान योगेश मुकेश ने बताया की उनके पास मवेशियों को खिलाने के लिए चारा भी नहीं है और अगर अधिक दिनों तक जल भराव रहा तो मकान भी ढह सकते है। अभी तक शासन प्रशासन ने जल निकासी हेतु कोई उचित कदम नहीं उठाया है। येसी दर्द नाक दशा को अगर कोई उच्च अधिकारी आकर देखे तो किसानों के दुख दर्द को समझ सकता है। अभी तक किसानों को कोई आर्थिक मदद नही दी गई जिससे वे अपने भूखे परिवार ब मवेशियों का पेट भर सके। जल निकासी के लिए किसानों ने अब मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जाकर अपनी समस्या का निस्तारण करने की गुहार लगाने का फैसला किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here