कैप्टन का इस्तीफा और बेटे को ताज

0
210

चौथी बार चुने गये रणइंदर सिंह

दिल्ली। अनुभवी प्रशासक और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बेटे रणइंदर सिंह को चौथी बार भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ का अध्यक्ष चुना गया। खास बात है कि अमरिंदर सिंह ने शनिवार को ही पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और इसी दिन रणइंदर चुनाव जीते।रणइंदर ने मोहाली में हुए चुनावों में बसपा सांसद श्याम सिंह यादव को 56-3 मत से हराया। कुंवर सुल्तान को निर्विरोध राष्ट्रीय संस्था का महासचिव चुना गया, जबकि रणदीप मान को कोषाध्यक्ष बनाया गया।

ओडिशा के सांसद कलीकेश नारायण सिंह देव महासंघ के आठ उपाध्यक्षों के अलावा सीनियर उपाध्यक्ष बने रहेंगे।पवन कुमार सिंह भी शेला कानुंगो के साथ शीर्ष संस्था के संयुक्त सचिव बने रहेंगे।एनआरएआई ने दिल्ली हाई कोर्ट में यादव की याचिका के बाद खेल मंत्रालय के नये सिरे से चुनाव प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश के बावजूद चुनाव कराने का फैसला किया। यादव उत्तर प्रदेश के जौनपुर लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के सांसद हैं।

एनआरएआई ने चुनाव निर्धारित समय पर कराने का फैसला इसलिये कायम रखा, क्योंकि उच्च न्यायालय से अभी इस पर कोई ‘स्टे ऑर्डर’ नहीं मिला था। यह मामला दिल्ली उच्च न्यायालय में लंबित है और सुनवाई की अगली तारीख दिसंबर है।चुनाव आईएस बिंद्रा स्टेडियम में कराए गए।अपनी याचिका में यादव ने चुनावों के लिए मेहताब सिंह गिल को चुनाव अधिकारी नियुक्त किए जाने में ‘हितों के स्पष्ट टकराव’ का हवाला दिया है।यादव ने रणइंदर के कार्यकाल को लेकर भी आपत्ति उठाई थी, लेकिन मंत्रालय ने पाया कि वह फिर से चुनाव लड़ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here