कानपुर : तीन की हत्या , पुलिस खंघाल रही सीसीटीवी

0
455

कानपुर। स्थानीय फजलगंज में शनिवार सुबह बस डिपो के पास एक दुकान में तीन लोगों की हत्या कर दी गयी। तीनों के शव एक रस्सी में बंधे पाए गए हैं।इनमें एक युवक, महिला और बच्चे के शव है।मृतकों की पहचान प्रेम कुमार उसकी पत्नी गीता देवी और बच्चा नैतिक के रूप में हुई।पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। वारदात के बारे में सुराग लगाने के लिए मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। एक साथ दो हत्‍याओं ने पुलिस के लिए बड़ी चुनौती पेश की है।मौके पर जिले के सभी वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी पहुंचकर घटनास्‍थल का जायजा ले रहे हैं।

इससे पहले शुक्रवार को सरेशाम समाजवादी युवजन सभा कानपुर देहात के जिला उपाध्यक्ष हर्ष यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। ताबड़तोड़ फायरिंग से सब्जी मंडी में दहशत फैल गई. इस बीच, आरोपी सपा का झंडा लगी सफारी कार से फरार हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here