रोटरैक्ट क्लब गाजीपुर “गंगा”ने मनाया रोटरैक्ट स्थापना दिवस
गाजीपुर।आज रविवार 13 मार्च को रोटरैक्ट क्लब गाजीपुर “गंगा” द्वारा 13 मार्च रोटरैक्ट क्लब के स्थापना दिवस के अवसर पर गाजीपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जिले में आयोजित अंपायर एवं स्कोरर ट्रेनिंग के तीन दिवसीय वर्कशॉप में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों को रोटरेक्ट क्लब गाजीपुर गंगा प्रवर्तक रोटरी क्लब गाजीपुर द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया एवं सम्मानित किया गया।जनपद में क्रिकेट एसोसिएशन को और क्रिकेट को एक नई पहचान देने के लिए गाजीपुर क्रिकेट एसोसिएशन का विशेष आभार व्यक्त करते हुए रोटरेक्ट के युवा साथियों ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को सम्मानित किया और उनके बीच में रोटरेक्ट क्लब का परिचय रखा साथ ही इस शुभ अवसर पर केक काटकर अपने उत्साह को प्रकट किया गया।
इस कार्यक्रम में मंडल सभापति मंडल 3120 रो० संतोष कुमार वर्मा ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं विद्यार्थियों को उपहार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बी०सी०सी०आई० स्कोरर एवं अंपायर बी०सी०सी०आई० लेवल-1 शैलेन्द्र प्रताप सिंह तथा बी०सी०सी०आई० स्कोरर अनुराग राठौर रहे जिनको रोटरैक्ट क्लब गाजीपुर “गंगा” द्वारा स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सीनियर रो० संजीव कुमार सिंह ने की।
इस अवसर पर रोटरैक्ट क्लब गाजीपुर “गंगा” के अध्यक्ष कामदेश्वर सिंह, कोषाध्यक्ष रोट. शुभम रस्तोगी, रो• मुकेश श्रीवास्तव,रो• संतोष केसरी गाजीपुर क्रिकेट एसोसिएशन से रो•शाश्वत सिंह ,वैभव सिंह ,पूर्व अध्यक्ष रोट. राजा हुसैन, रोट•सक्षम वर्मा, रोट•रोशन विश्वकर्मा, रोट• शुभ वर्मा समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।