दो सगी किशोरी बहनों ने ट्रेन से कट कर दी जान

0
389

पिता की दो साल पहले टी बी की बीमारी से हो गई थी मौत,माँ भी टीबी की बीमारी से है ग्रस्त

सात भाई बहनों मे सबसे बड़ी थी बहनें

जीआरपी पुलिस ने शवो को पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा

कंचौसी/औरैया ( संवाददाता सूरज सिंह)।
थाना दिवियापुर के कंचौसी ढिकियापुर डेरा जोगी निवासी स्वर्गीय अशोक नाथ की सात संतानो मे सबसे बड़ी दोनो बेटी सपना 17 व पूनम 16 वर्ष आज सुबह घर की माली हालत अच्छी न होने से परेशान होकर दिल्ली हावड़ा रेल डाउन ट्रेक पर कंचौसी स्टेशन के पश्चिमी केबिन के पास मालगाड़ी ट्रेन से कटकर जान दे दी दोनो के शव एक ही लाइन पर पचास मीटर के फासले पर पडे थे।रेलवे की मैन की सूचना पर स्टेशन मास्टर के मेमो पर जी आर पी पुलिस फफूंद व थाना दिवियापुर कंचौसी चौकी पुलिस मौके पर पहुच घटना की जानकारी की स्टेशन के नजदीक होने के कारण जी आर पी सब इंस्पेक्टर राजेश सिह सिकरवार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चिचौली अस्पताल भेजा,ग्रामीण व पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक किशोरी आथिर्क तंगी से परेशान थी मा बीमार है व छोटे पाच भाई बहनों व स्वंय के खर्चो का कोई साधन न होने से परेशान थी जिनके पास मात्र एक बीघा जमीन है उसमे भी फसल नही है जिससे इन बहनों ने मौत को गले लगा लिया घटना से घर और बस्ती के लोग गहरे सदमे मे हैं।

लोगो ने शासन से परिवार की आर्थिक मदद की मांग की है भाई गोपाल नाथ की उम्र 12 साल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here