डुहियां ; नाला क्षतिग्रस्त,गंदा पानी …..

0
241

गाजीपुर। यातायात सप्ताह में छोटी-बड़ी सभी गाड़ियों का प्रशासन फिटनेस तो चेक करता है न होने पर करवाई भी होती है लेकिन सड़कों की फिटनेस क्या है इस पर कोई ध्यान नहीं अगर सड़क का ही फिटनेस सही नहीं रहेगा तो फिटनेस वाहन कैसे सड़कों पर दौड़ लगाएंगे राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर ङुहिया गांव के पास कई महीनों से गांव का गंदा पानी सड़क पर बहने से दिन पर दिन सड़क गड्ढों में तब्दील होती जा रही है । कई लोग रात मे इस गड्ढे में गिर कर चोटिल हो चुके हैं। लेकिन प्रशासन की नींद नहीं खुल रही है।


बीते कुछ वर्ष पहले दलित बस्ती के गंदे पानी को बाहर निकालने के लिए लाखों रुपए खर्च करके सरकार ने नाला बनवाया था। जो भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गया और फिर टूटकर छतिग्रस्त हो गया । जिसके कारण गांव का गंदा पानी सङक पर बह रहा है ।लोगों ने कई बार विभागीय अधिकारियों से मांग की है कि नाले की मरम्मत करा कर गांव की गंदे पानी की निकास की व्यवस्था की जाए। और सड़क को गड्ढा मुक्त किया जाए लेकिन अभी तक अधिकारियों द्वारा इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जिससे सड़क हालत दिन पर दिन बदतर होती जा रही है। सड़क को गड्ढे में तब्दील होने से बचाने के लिए पहले नाले की सफाई कराकर पानी को निकाल कर दूसरी जगह बहाया जाए अगर सड़क जल्द से जल्द ठीक नहीं हुआ तो किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है जिसकी जिम्मेदार प्रशासन की होगी क्योंकि आए दिन सड़क गहरे गड्ढे में तब्दील होता जा रहा है और लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here