पीएसी ने कहां बजाया “बैंड़” !

0
418

वाराणसी। काशी विश्वनाथ धाम में पीएसी के जवानों ने शनिवार शाम देशभक्ति की मधुर धुन बजाई। इस दौरान राष्ट्रीयता से ओतप्रोत धुन बजाई गई।श्रद्धालुओं के अनुरोध पर 34वीं और 36वीं वाहिनी के संयुक्त बैंड ने गणेश वंदना की की प्रस्तुति की।वाराणसी दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के धुन बजाने का निर्देश दिया था।सीएम के आदेश के बाद अब हर हफ्ते धुन बजाया जाएगा। श्रद्धालुओं एवं आमजन ने पीएसी बल के जवानों के मधुर एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन पर ताली बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया।मौके पर सेनानायक डॉ. राजीव नारायण मिश्र समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

भुल्लनपुर से 34 वीं वाहिनी के सेनानायक डॉ. राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक (पीएसी) डॉ. एसकेएस प्रताप कुमार के निर्देश पर यह योजना बनाई गई है।हॉफ ब्रास बैंड सप्ताह में एक दिन और विशेष अवसर पर विभिन्न राष्ट्रीय स्मारक, ऐतिहासिक स्थलों एवं शहीद स्मारकों पर मधुर धुनों की प्रस्तुति देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here