शिक्षक दिवस के अवसर पर निःशुल्क फिल्म प्रदर्शन

0
290

जनपद के लोकप्रिय मल्टीप्लेक्स छविगृह एन०वाई० सिनेमाज सुहासिनी में शिक्षक दिवस के अवसर पर समाज में सुदृढ़ व शिक्षित बनाने में अग्रिणी भूमिका निभाने वाले सेंट मैरी , जी माउंट लीटेरा, सरस्वती विद्या मंदिर, एवं आर्यन पब्लिक स्कूल सहित अन्य शिक्षण संस्थान के शिक्षकों के सम्मान में कार्तिकेय 2 फिल्म का निःशुल्क प्रदर्शन किया जायेगा | फिल्म प्रदर्शन के पूर्व रोटरी क्लब के सदस्यों ने अतिथि शिक्षकगणों का गुलाब दे कर स्वागत किया |

फिल्म के दौरान सभी अतिथियों के लिए शीतल पेय व अल्पाहार की व्यवस्था भी की गयी थी | कोविड वैश्विक महामारी के बाद यह पहल की गयी | रोटरी क्लब अध्यक्ष रो० संतोष कुमार केशरी ने बताया कि रोटरी क्लब समाज के उत्थान व विकास के अतिरिक्त समाज के सम्मानित व्यक्तियों के सम्मान में इस तरह के आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रहती है | विगत दो वर्षो में कोविड वैश्विक महामारी के दौरान इन सभी गतिविधियों को रोक दिया गया था परन्तु महामारी के थम जाने के बाद पुनः रोटरी क्लब गाजीपुर अपने समाजसेवा के पथ पर नए जोश के साथ अग्रसर है |
इस अवसर पर अध्यक्ष रो० संतोष कुमार केशरी के अतिरिक्त सचिव रो० राजेश कुमार सिंह, डायरेक्टर क्लब सर्विसेज रो० संजीव कुमार सिंह रो० डॉ० उमेश चन्द्र राय, रो० संतोष कुमार वर्मा, रो० आनंद जयसवाल ,रो. विनीता सिंह आदि रोटरी सदस्य उपस्थित थे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here