अंडर 23 खिलाड़ियों (पुरुष वर्ग) का ट्रायल परिक्षण 19 अक्टूबर को प्रयागराज में

0
958


गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंडर 23 (पुरुष वर्ग) के खिलाड़ियों का ट्रायल परिक्षण आगामी 19 अक्टूबर 2022 को के0 पी0 इंटर कॉलेज, प्रयागराज में प्रातः 09:00 बजे से निर्धारित है | इस अवसर पर गाजीपुर मंडल ट्रायल समिति के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने कहा कि चयनित सभी खिलाड़ी नियत तिथि 19 अक्टूबर को के0 पी0 इंटर कॉलेज, प्रयागराज में सुबह 09:00 बजे श्री सोमेश्वर पाण्डेय (इलाहबाद क्रिकेट) को अपनी रिपोर्टिंग सुनिश्चित करें | असुविधा की दशा में श्री सोमेश्वर पाण्डेय से मोबाइल नंबर 8948090170 पर सम्पर्क करें |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here