लॉर्ड्स अंडर 14 गोल्ड कप टूर्नामेंट 2023 का चौथे मैच में लंका क्रिकेट अकादमी 7 विकेट से विजयी।

0
298

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में लॉर्ड्स अंडर 14 गोल्ड कप का चौथा मैच स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के जीडीसीए मैदान पर राज अकादमी आयर लंका क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया | मैच के पूर्व मुख्य अतिथि अवधेश यादव ने दोनों टीम के खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया।


राज अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया | पहले बल्लेबाजी करते हुए राज अकादमी ने अभिनव के 49 गेंद पर नाबाद 89 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 173 रनों का स्कोर खड़ा किया | लंका क्रिकेट अकादमी के तरफ से निखिल और विराज राय ने 2-2 तथा प्रखर उपाध्याय एवं हिमांशु ने 1-1 विकेट लिया | 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लंका क्रिकेट अकादमी की टीम बादल सिंह के नाबाद शतक तथा अनिवेश के 28 रनों की बदौलत 18वें की पहली गेंद पर 3 विकेट के नुकसान पर मात्र 178 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया | राज अकादमी के अर्पित और अमन ने 1-1 विकेट लिया | आज के मैच में स्मृति, संतोष पाठक ने अंपायर तथा यशराज ने मैन्युअल स्कोरर तथा कौस्तुभ राय ने लाइव स्कोरर की भूमिका निभाई | बादल सिंह को शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ दी मैच घोषित किया गया । इस अवसर पर शाश्वत सिंह ने बताया कि मौसम को देखते हुए मकर संक्रांति के अवसर 14 जनवरी को मैच के पूर्व जीडीसीए मैदान पर पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा सकता है |
इस अवसर पर संस्था के मुख्य संरक्षक संजीव कुमार सिंह के अतिरिक्त सचिव डॉ उमेश चंद्र राय, अजय सर्राफ, वरुण अग्रवाल, विनय कुमार सिंह, मो0 आरिफ, संजय राय, मो० सकिल, वैभव सिंह, रंजन सिंह, संजय यादव, शहंशाह खान अश्वनी राय, पवन राय, रोहित जयसवाल सहित बड़ी संख्या में खिलाडी उपस्थित थे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here