राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन तथा एनवाई सिनेमाज ने मनाया 74वां गणतन्त्र दिवस

0
490

गाजीपुर। आज गुरुवार को देश के 74वें गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन तथा एनवाई सिनेमाज द्वारा संयुक्त रूप से संस्था के प्रशासनिक कार्यालय दी सुहासिनी परिसर में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया | ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान के उपरांत राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन के छात्रों तथा एनवाई सिनेमाज के कर्मचारियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन के समय उपस्थित सभी दर्शकों एवं कर्मचारियों को मिष्ठान वितरित किया गया


इस अवसर पर राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन के चेयरमैन संजीव कुमार सिंह के अतिरिक्त विनीता सिंह, शाश्वत सिंह, वैभव सिंह, अंकिता सिंह, रोहित जयसवाल, भरत कुशवाहा, आकांक्षा श्रीवास्तव, शायरा परवीन, नसरीन, नाजिश, अंजुम आरा सहित एनवाई सिनेमाज के सिनेमा प्रबन्धक लवकुश कुमार के अतिरिक्त सुशील तिवारी, अर्जुन सविता, अमित केसरी, अभिषेक तिवारी, मिथलेश यादव, अमन गुप्ता, प्रतीक्षा कुमारी, सिमरन बानो, सोनी, जय प्रकाश, मो० सकील व ज्ञानचन्द्र सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here