रेवतीपुर : दो दशक से फरार ईनामिया रामदुलार गिरफ्तार

0
687

गाजीपुर । रेवतीपुर थाना एसओ प्रशान्त चौधरी ने आज 23 साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामिया को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है।रेवतीपुर थाना क्षेत्र के अवकल(त्रिलोकपुर) गांव का निवासी रामदुलार राजभर दोहरे हत्याकांड में वांछित था और 23 सालों से फरार चल रहा था।एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया की रेवतीपुर थाना क्षेत्र का अवकल गांव उस समय सुहवल थाना क्षेत्र का हिस्सा था और वहां पर जातीय संघर्ष हुआ था जिसमें तीन हत्याएं हुईं थीं।इनमें से दो हत्याओं में रामदुलार राजभर वांछित था और पुलिस को उसकी तलाश थी और पुलिस ने उसके ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित किया था।रामदुलार हत्या करने के बाद बिहार भाग गया था और कैमूर जिले में जाकर नारकोटिक्स के धंधे में जुड़ गया था।ये आज गांजा बेचने के लिये आया हुआ था तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गया और उसे रेवतीपुर नगसर बार्डर से गिरफ्तार .780 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here