जिला समन्वयक अक्षय यादव ने लिया संज्ञान, भेज दी बुजुर्ग को व्हील चेयर

0
168

वर्षों से जमीन पर घिसट कर चल रहे थे।

संवाददाता विपिन गुप्ता
कंचौसी

भगवान करे किसी को भी दिव्यांग न बनाए। वर्षो से उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया तहसील बिधूना ब्लाक सहार की ग्राम पंचायत नौगवां मजरा कंचौसी महिपाल पुर्वा निवासी गिरीश नारायण शुक्ला के पैरों में खराबी के कारण जमीन पर अक्सर घिसटते नजर आते थे। लेकिन कभी किसी भी जनप्रतिनिधि,प्रधान समाजसेवी व अधिकारी की नजर इनकी दिव्यांगता पर नहीं पड़ी। अभी दो माह पहले खंड विकास अधिकारी सहार का महिपाल पुर्वा दौरा हुआ। तो मौहल्ले की महिलाओं ने दिव्यांग व्यक्ति के बारे में अवगत कराया और कहा था कि साहब अगर इनको ट्राई साईकिल व एक शौचालय मिल जाए। तो इनका भी कल्याण हो जाए। लेकिन उन्होंने एक भी नहीं सुनी और चलते बने। लेकिन ईश्वर कहीं न कहीं से किसी को मदद के रूप में जरूर भेज ही देता है। और जिला समन्वयक अक्षय यादव असली मददगार साबित हुए उन्होंने उनके घर पहुंचकर सम्मान के साथ व्हील चेयर भेट कर उनको जमीन से उठाकर साईकिल पर बैठाया। जिला समन्वयक अक्षय कुमार ने बताया है कि अभी मेरे द्वारा व्हील चेयर साइकिल दी गई है। 15 दिन के अंदर एक और ट्राई साईकिल भेंट की जाएगी। जो कि अपने हाथों से चला सके। और इनके घर में शौचालय नहीं है। शीघ्र ही शौचालय निर्माण भी करा दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here