आत्मबोध विद्यालय में कन्या पूजन आयोजित

0
270

गाजीपुर। विश्व हिंदू परिषद गांधिपुरी के नेतृत्व में आज मंगकवार को सप्तमी के शुभ अवसर पर आत्मबोध विद्यालय के सभी कन्याओं का कन्या पूजन कार्यक्रम किया गया।

उक्त कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के विभागाध्यक्ष राजेश,जिला मंत्री डॉ. बुद्ध नारायण उपाध्याय , तहसील अध्यक्ष नीरज,भदौरा प्रखंड के धर्म प्रसार प्रमुख अशोक, सह जिला कार्यवाह राकेश, गहमर मण्डल कार्यवाह नमो नारायण,अप्पू लंबरदार, आत्मबोध विद्यालय के शिक्षक मनीष,चंद्र प्रताप, विनोद,राममिलन,राजेश जी एवं शिक्षिका अनीता , प्रीति के संयुक्त सहयोग से कन्याओं का थाली में पैर धूल कर चंदन, तिलक आरती लगाकर फल, मिठाई एवं दही खिलाया गया। जिला मंत्री ने कहा यह कार्यक्रम देश के सभी विद्यालयों में होना चाहिए। जिससे हमारी भारतीय परंपरा एवं संस्कृति सुरक्षित रहे । मानव शरीर की उत्पत्ति से लेकर संरक्षण पोषण का सभी कार्य मातृ शक्ति के द्वारा ही संपन्न होता है ।इनके बिना सृष्टि की रचना असंभव है। जीवन के मूल्यों एवं आदर्शों को बढ़ाने के लिए मातृशक्ति, प्रकृति शक्ति संस्कृति शक्ति परम आवश्यक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here