पत्रकार विमलेश पाण्डेय का निधन

0
309

लखनऊ/गाजीपुर । लखनऊ से प्रकाशित इंडियन हेराल्ड पत्रिका के सम्पादक जनपद के सुहवल क्षेत्र के बेमुआ निवासी विमलेश पाण्डेय ( 55 वर्ष) का मंगलवार की मध्य रात्री लगभग 11:40 पर लखनऊ स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। इनके निधन से गांववासियों सहित शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गयी। मालूम हो कि श्री पाण्डेय मिलनसार प्रवृत्ति के खुशमिजाज इंसान थे। पूर्व में अपने गाँव के ग्राम प्रधान भी थे‌ जबकि वर्तमान में इनकी पत्नी सीमा पाण्डेय ग्राम प्रधान हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here