पूर्वांचल में आकाशीय बिजली का कहर,आठ मरे

0
406

गाजीपुर में हुई चार मौतें

गाजीपुर/सोनभद्र/ जौनपुर । पूर्वांचल में आकाशीय बिजली का कहर – गाजीपुर में चार,सोनभद्र में तीन और जौनपुर में एक सहित कुल आठ लोगों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत होने की खबर है।
गाजीपुर के मरदह थाना के देऊपुर गाई में कुमकुम यादव उम्र 15 वर्ष ,मंशा यादव उम्र 45 वर्ष , बगही बासीकापूरा निवासी गुलशन राजभर की जिला चिकित्सालय मऊ में मौत , आकाशीय बिजली की चपेट में आने गाज़ीपुर जनपद के तीनो मौत मरदह थानांतर्गत हुई है । चौथी मौत कासिमाबाद में हुई है।

आकाशीय बिजली से चौथी मौत जिले में चौथी मौत
कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र ग्राम पंचायत कटयालहंग में शनिवार की देर शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से ममता यादव (18) पुत्री रामविलास यादव की मौत हो गयी। समाचार दिये जाने तक क ई अन्य के घायल होने की सूचना मिल रही है,जिसकी पुष्टि की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here