अंडर 23 श्रेणी का ट्रायल अब 21 अगस्त को स्वामी सहजानंद में।

0
311


गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से प्राप्त पत्र के अनुपालन में आगामी 20 अगस्त 2023 को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अधिकृत पर्यवेक्षक / चयनकर्ता के देख-रेख में होनेवाला वित्तीय वर्ष 2023-24 का गाजीपुर मंडल के अंतर्गत आने जनपदों यथा गाजीपुर, बलिया तथा मऊ के अंडर 23 श्रेणी का ट्रायल परीक्षण अपरिहार्य कारणों से अब दिनांक 21 अगस्त 2023 को पूर्व निर्धारित गाजीपुर स्थित स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जी०डी०सी०ए० मैदान पर होगा।


उन्होंने अंडर 23 वर्ग के पंजीकृत सभी खिलाडियों को निर्देशित किया कि सभी प्रातः 07:00 बजे तक अपनी उपस्थिति मैदान में सुनिश्चित करें | ट्रायल परीक्षण ठीक 08:00 बजे शुरू हो जायेगा | ट्रायल में भाग लेने के लिए सभी खिलाड़ी अपने मूल आधार कार्ड के साथ-साथ मूल पंजीकरण स्लिप अपने साथ अवश्य लेकर आयें | बिना मूल दस्तावेज के किसी भी खिलाड़ी को मैदान में प्रवेश नहीं मिलेगा | असुविधा की स्थिति में खिलाड़ी रंजन सिंह (मो०नं०- 7839349331 / 7007684929) तथा नरेन्द्र प्रजापति (मो०नं० – 8112529953) से सम्पर्क कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here