शाश्वत सिंह बनाये गए यू०पी०सी०ए० डेवलपमेंट कमेटी के सदस्य ।

0
265

आज कानपुर स्थित कमला क्लब में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की आम वर्षिक बैठक संपन्न हुयी | बैठक में निदेशक मंडल सहित अपैक्स कौंसिल के सदस्य तथा समस्त जिला क्रिकेट संघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे | आज के बैठक में राज्य क्रिकेट के चहुमुखी विकास में आगामी कार्यक्रमों में गहनता पूर्वक चर्चा कर कई समितियों का गठन किया गया | इसी क्रम में राज्य में क्रिकेट के डेवलपमेंट कमेटी में गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह को यू०पी०सी०ए० डेवलपमेंट कमेटी का सदस्य चुना गया।

बैठक के अंत में उपस्थित सभी सदस्यों ने शाश्वत सिंह को जन्मदिवस के साथ-साथ डेवलपमेंट कमेटी के सदस्य बनाये जाने पर शुभकामना दी | उनके डेवलपमेंट कमेटी के सदस्य बनाये जाने पर मंडल के खिलाडियों में नए उत्साह का संचार हुआ है | इससे न केवल मंडल अपितु समस्त पूर्वांचल के क्रिकेट जगत से जुड़े समस्त खिलाडियों के विकास में मददगार साबित होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here