अंडर 14 पुरुष वर्ग के चयनित खिलाडियों का अगला मैच 14 से 17 जनवरी तक नॉएडा में |

0
265

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि हाल ही में सम्पन्न अंडर 14 वर्ग के चयनित हुए 08 पुरुष खिलाडियों का लखनऊ स्थित श्री राममूर्ति स्मारक फंक्शनल एंड इमेजिंग सेण्टर (एस.आर.एम.एस.- एफ.आई.एम.सी.) में सम्पन्न चिकित्सीय परिक्षण में आयुष यादव तथा अभिषेक यादव को उम्र अधिक होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया | शेष सभी खिलाडियों का मैच आगामी दिनांक 14 जनवरी 2024 से 17 जनवरी 2024 तक गौतम बुद्ध नगर (नॉएडा) में होगा | चयनित सभी खिलाड़ी दिनांक 13 जनवरी 2024 को साय 06:00 बजे तक नालंदा लिविंग, जी.एन. कैंपस, प्लाट नंबर 10, नॉलेज पार्क-1, ग्रेटर नॉएडा में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें | सभी खिलाड़ी अपने मूल आधार कार्ड, मूल जन्म प्रमाणपत्र साथ में अवश्य लेकर जाए।


चयनित खिलाडियों में रुद्रांश सोमवंशी (मऊ), प्रशांत तिवारी (बलिया), आदित्य सिंह (गाजीपुर), हर्ष यादव (गाजीपुर), तौफीक अली (गाजीपुर) एवं अंकित यादव (मऊ) शामिल हैं |
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स काउंसिल सदस्य तथा गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक संजीव कुमार सिंह ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए शुभकामनायें दी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here