वरिष्ठ पत्रकार अशोक ओझा की माता जी का निधन

0
426

दीपक कुमार त्यागी / हस्तक्षेप

मोदीनगर, गाजियाबाद। दैनिक अथाह समाचारपत्र के संपादक अशोक ओझा की माता जी का 80 वर्ष की आयु में अस्पताल में 28 जनवरी रविवार को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार मोदीनगर स्थित श्मशान घाट पर किया गया। दैनिक अथाह समाचारपत्र के संपादक अशोक ओझा की माता जी एवं प्रसिद्ध हनुमंत कथावाचक अरविंद भाई ओझा की बड़ी मां “मीरा देवी ओझा” का रविवार सुबह उपचार के दौरान 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया। यहां आपको बता दें कि मीरा देवी ओझा जी को तीन दिन पूर्व स्वास्थ्य खराब होने पर मोदीनगर के जीवन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां पर रविवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार मोदीनगर के हापुड़ रोड स्थित श्मशान घाट पर किया गया। मीरा देवी ओझा जी को मुखाग्नि उनके पुत्र अशोक ओझा ने दी। इस मौके पर गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ राजनीतिक सामाजिक एवं पत्रकारिता से जुड़े लोग बड़ी संख्या में शमशान घाट पर पहुंचे थे और उन्होंने पुण्यात्मा मीरा देवी ओझा जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, अशोक ओझा व अरविंद भाई ओझा व अन्य परिजनों को सांत्वना दी। मीरा देवी ओझा जी अपने पीछे एक भरा पूरा परिवार छोड़ कर गई हैं। इस मौके पर पौत्र अभिषेक ओझा, केशव ओझा , माधव ओझा के साथी अजय शर्मा , अमित शर्मा , हेमंत शर्मा, अनुराग शर्मा और रोहित शर्मा भी उपस्थित थे। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देकर मोक्ष प्रदान करें और अपार दुःख की इस घड़ी में परिजनों को हौसला प्रदान करें।। ॐ शांति ॐ शांति ॐ शांति ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here