क्षेत्रीय ग्रामीण विकास संस्थान में विदाई समारोह

0
154

गाज़ीपुर /दिनांक 31 जनवरी को क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान पर लक्ष्मण सिंह कुशवाहा अर्दली 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर सेवा निवृत हुए इनकी सेवा निवृत के विदाई समारोह में संस्थान के आचार्य पंकज श्रीवास्तव ने श्री कुशवाहा को अंग वस्त्रम भेट किया और उनके सेवा काल पर प्रकाश डालते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की सभा का संचालन श्री विजय प्रताप सिंह प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी ने की विदाई समारोह में प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी श्री राधा रमण प्रसाद ने भेट स्वरुप रामायण प्रदान की संस्थान के द्वय प्रचार सहायक श्री आनंद श्रीवास्तव एवं श्री संजय मौर्या प्रधान सहायक मृत्युंजय सिंह, स्टेनो श्री रमेश पाल कनिष्ठ सहायक किशन कुमार सिंह ने स्मृति चिन्ह प्रदान करउनके उज्जवल भविष्य की कामना की समारोह में प्रमोद सिन्हा, कमला यादव,बदरे आलम, कुसुम देवी , रागिनी सिंह,सुरेंद्र राम,राजरानी पाण्डेय, सुनील, विद्यासागर, अभिजीत यादव ओमप्रकाश, संजयकुमार आदि उपस्थित रहें l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here