रविवार को खूले रहेगें स्टेट बैंक !

0
205


गाजीपुर 13 मार्च, 2024 (सू0वि0)।वित्त (लेखा) अनुभाग-1 उ०प्र० शासन लखनऊ द्वारा दिनांक-31.03.2024 दिन रविवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंतिम कार्य दिवस होने के कारण इस दिन अधिक संख्या में विभागों / कार्यालयों से अत्याधिक राजकीय लेन-देन होने की संभावना हैं। अतः जनपद के समस्त शासकीय कार्य करने वाली बैंक शाखाओं को दिनांक 31.03.2024 दिन रविवार को खोलना सुनिश्चित करते हुए राज्य सरकार के लेन-देन से संबधित कार्य का संपादन किया जाना व राजकीय लेखा अगले कार्य दिवस में कोषागार को प्रेषित किया जाना आवश्यक हैं। वरिष्ठ कोषधिकारी उमेश कुमार उपाध्याय ने बताया है कि  वित्तीय हस्तपुस्तिका खण्ड-5 भाग-2 के नियम-503 के अंतगर्त दिनांक 31.03. 2024 दिन रविवार को भारतीय स्टेट बैंक, शाखा गाजीपुर, सैदपुर, जमानियां, मुहम्मदाबाद, तथा युनियन बैंक आफ इण्डिया शाखा जखनियां एवं समस्त उपकोषागार कार्यालय रात्रि 12.00 बजे तक सरकारी भुगतान एवं राजस्व प्राप्तियों के लिये खुला रखा जाये। साथ ही साथ राजकीय लेन-देन से संबधित सूचना व लेखा समय से शासन व महालेखाकार उ०प्र० को प्रेषित किया जाने हेतु प्रत्येक दशा में राज्य सरकार के लेन-देन से संबधित लेखा अगले कार्य दिवस में कोषागार को प्रेषित करना सुनिश्चित करें।
…………………………..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here