ढ़ढनी  और बैरमपुर में मातम  !

0
242

गाजीपुर ।जमानिया थाना क्षेत्र के देवा बैरनपुर गंगा घाट स्थित गंगा नदी में नहाते समय दो लोग डूब गए हैं। इनमें एक किशोर और दूसरा युवक है । दोनों अलग अलग थाना क्षेत्र के निवासी हैं । देवरिया चौकी पुलिस प्रभारी के देखरेख में गोताखोरों की मदद से तलाश में जुटी हुई है । 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब 9 बजे गोलू यादव (16) निवासी ग्राम रामपुर पट्टी सारनाम खा और रोशन बिंद (20) निवासी ग्राम बिंद पुरवा थाना दिलदारनगर देवा बैरनपुर गंगा घाट थे। रोशन बिंद अपने मामा अशोक बिंद निवासी ग्राम ढढनी भानमल राय थाना सुहवल के घर पर रहता था। सुबह दौड़ने के लिए देवा बैरनपुर गंगा घाट पर जाते थे ।

चौकी प्रभारी देवरिया रविंद्र सिहोरी ने बताया कि दोनों शव बरामद कर लिये गये हैं। शव को कब्‍जे में लेकर आवश्‍यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here