सेवानिवृत्त आशुलिपिक ध्यान दें

0
150

विज्ञप्ति-2

गाजीपुर 22 अप्रैल, 2024 (सू0वि0) – अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया है कि माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा जनपद गाजीपुर में गठित स्थायी लोक अदालत, गाजीपुर हेतु आशुलिपिक ग्रेड-2 के पद पर जिला न्यायालय अथवा कलेक्ट्रेट के सेवा निवृत्त कर्मियों से अधिकतम 02 वर्ष के लिए अनुबंध के आधार पर नियुक्ति की जानी है। उक्त पद पर नियुक्ति हेतु इच्छुक सेवानिवृत्त कर्मचारीगण से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। उक्त पद पर नियुक्ति हेतु इच्छुक जिला न्यायालय अथवा कलेक्ट्रेट के सेवा निवृत्त कर्मचारीगण अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर दिनांक 04.05.2024 को सायं 05.00 बजे तक कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजीपुर में प्रस्तुत कर सकते है, जिनकी उम्र दिनांक 04.05.2024 को 65 वर्ष से अधिक न हो। सेवा निवृत्त संबंधित प्रमाण पत्र की प्रमाणित प्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर प्रस्तुत करें। योग्य अभ्यर्थियों का साक्षात्कार दिनांक 08.05.2024 को पूर्वांहन 04.30 बजे कार्यलय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजीपुर में आयोजित किया जायेगा। इसकी सूचना योग्य अभ्यर्थियों को उनके मोबाईल नं0 पर दी जायेगी। साक्षात्कार के समय मूल अभिलेखों का भौतिक सत्यापन किया जायेगा।
……………………………

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here