लार्ड डिस्टलरी ने जिला प्रशासन को किया गिफ्ट

0
129

जिलाधिकारी को सामाजिक कार्यों हेतु 1अदद एम्बुलेंस
दिया लार्ड्स डिस्टिलरी लिमिटेड, नन्दगंज केमहाप्रबंधक ने

गाज़ीपुर /निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सी.एस.आर) गतिविधियों के तहत लार्ड्स डिस्टिलरी लिमिटेड, नन्दगंज गाजीपुर द्वारा दिनांक 26.04.2024 को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा एक अदद एम्बुलेंस प्रदान की गयी है। मौके पर लार्ड्स डिस्टिलरी लिमिटेड, नन्दगंज के महाप्रबंधक- कारखाना मनोज कुमार पाठक व वरिष्ठ प्रबंधक एच0आर0 आनन्द कुमार राय उपस्थित थे। प्रबंधक द्वारा बताया गया कि हमारे जनहित में अनेको समाज के हीत में रहकर समाज का कार्य किया हूॅ जो कि शिक्षा से लेकर पर्यावरण एवं आदि से जुड़े हुए किसी प्रकार का कार्य हो लगातार किये जा रहे है। एम्बुलेंस को उपलब्ध कराने का मूल उद्देश्य यह है कि इसका उपयोग जनहित के लिए किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here