सुहवल में शोक

0
215

गाजीपुर। सुहवल निवासी उमाकांत राय पुत्र साहब राय मध्यप्रदेश में पुलिस सेवा में थे आज सुबह 7:30 बजे ह्र्दय गति रुकने से आकास्मिक निधन हो गया है , इनका शव एम्बुलेंस से इनके गांव आ रहा हैं। बताया गया है कि श्रीराय पुलिस हेडक्वार्टर में टेनिस कोर्ट के केयरटेकर थे ।  भोपाल के टेनिस कोर्ट में इनकी मृत्यु हुई जहां  पर कई  आईपीएस मौजूद थे।अफसरों द्वारा इनको आनन फानन में अनंत अस्पताल ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

जनपद के सुहवल गाँव निवासी उमाभारती राय (50) भोपाल में 23 वीं बटालियन में आरक्षक के पद पर कार्यरत थे।घटना सुबह सात बजे से साढ़े सात बजे के बीच की है जब वे ड्यूटी पर मौजूद थे।पुलिस के कुछ आला अधिकारी टेनिस खेल रहे थे। थोड़ी देर बाद ये कोर्ट के पास ही बने रेस्ट हाऊस में चले गये। रेस्ट हाऊस में कुर्सी पर बैठ कर आंख बंद कर लिया । इसी दौरान इन्हें सीने में तेज दर्द हुआ। इन्हें तुरंत पास ही जवाहर चौक स्थित अस्पताल में ले जाया गया,जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।  इनके निधन पर इनके पैतृक गांव सुहवल में मातम फैल गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here