मारपीट कर पच्चीस हजार की छिनैती

0
190

गाजीपुर। आज एक पिकप चालक के साथ  छिनैती करने और मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इस सन्दर्भ में सुहवल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।

घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि पिकप चालक अजय कुशवाहा हाल मुकाम गोसाईंदास का  पो० मरकीनगंज जो कि ढ़ढनी की ओर से रमवल सोनवल  मार्ग से होते हुए गाजीपुर की ओर जा रहा था तभी सुहवल स्थित देशी शराब के ठेके के पास चार लोगों ने वाहन रोकर मारपीट करने लगे तथा जेब में रख्खे पच्चीस हजार रुपये भी छीन लिया। भुक्तभोगी के निशानदेही पर सुहवल पुलिस ने एक नामजद सहित चार लोगों के ख़िलाफ़ मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन करने शुरू कर दी है। बताया जाता है कि सुहवल ठेके के पास शाम ढलते ही आसपास के मनबढ़ युवकों का आतंक शुरू हो जाता है‌। आये दिन राहगीरों से बदसलूकी की घटना प्रकाश में आती रहतीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here