अंडर 19 का अंतर जनपदीय ट्रायल मैच आगामी 16 मई से।

0
149

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि विगत दिनों सम्पन्न हुए ट्रायल परिक्षण के उपरांत गाजीपुर मंडल के अंतर्गत शामिल पांच जनपदों यथा गाजीपुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़ तथा देवरिया के अंडर 19 का अंतर जनपदीय ट्रायल मैच आगामी 16 मई से कराया जायेगा जो कि 20 मई 2024 तक चलेगा | प्रस्तावित कार्यक्रम से अनुसार अंडर 19 वर्ग में दिनांक 16 मई को गाजीपुर बनाम मऊ, 17 मई को बलिया बनाम आजमगढ़, दिनांक 18 मई को देवरिया बनाम आजमगढ़, दिनांक 19 मई को देवरिया बनाम गाजीपुर तथा 20 मई को बलिया बनाम मऊ का ट्रायल मैच खेला जायेगा | इस सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से अनुमति मिल गयी है | गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ० उमेश चन्द्र राय ने बताया कि यह बड़े ही हर्ष का विषय है कि इस वर्ष जनपद देवरिया को भी गाजीपुर मंडल में शामिल किया गया है | वर्तमान में अब गाजीपुर मंडल के अंतर्गत गाजीपुर जनपद के अतिरिक्त बलिया, मऊ. आजमगढ़ तथा देवरिया जनपद शामिल है | उन्होंने चयनित सभी खिलाड़ियों से कहा कि सभी खिलाडियों के पास अभ्यास के लिया पर्याप्त समय हैं एवं सभी खिलाड़ी अपनी तैयारी पूरी रखें | अंडर 19 का अंतर जनपदीय ट्रायल मैच से सम्बन्धित सभी तैयारियां पूरी कर ली गयीं हैं | उन्होंने सभी जिलों की टीमों को निर्देशित किया कि सभी टीमें नियत तिथि को प्रातः 07:00 बजे मैदान में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।


इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक तथा उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह ने बताया कि आगामी लोकसभ चुनाव के सफल संपादन हेतु स्थानीय प्रशासन द्वारा जी.डी.सी.ए. मैदान का अधिग्रहण कर लिया गया है | अथक प्रयास के परिणामस्वरूप अंडर 19 वर्ग के … कराने की अनुमति मिल सकी है | उन्होंने अंडर 16 वर्ग के खिलाड़ियों से खेद प्रकट करते हुए कहा कि चूँकि चुनाव लोकतांत्रिक पर्व है जिसमे किसी भी प्रकार की बाधा नहीं डाली जा सकती है | उन्होंने बताया कि उक्त परिदृश्य में अंडर 16 वर्ग का अंतर जनपदीय ट्रायल मैच से चुनाव समाप्ति के उपरांत ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान कराया जायेगा जिससे की खिलाडियों के पढाई में किसी भी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न न हो |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here