शिक्षक दिवस पर किया गया रांची में शिक्षकों का सम्मान।

0
133

राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर यूरो किड्स मुरादाबादी स्कूल रांची में आयोजित समारोह में संस्था के प्रदेश समन्यवक रजनीश सिंह ने शिक्षा जगत में उत्कृष्ट सेवा व समाज में सराहनीय अमूल्य योगदान के लिए विनीता खन्ना, तुलिका सिन्हा, सुष्मिता प्रसाद, गरिमा जयंत, सुधा सिन्हा, पूनम अग्रवाल का प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

संस्था के चेयरमैन संजीव कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में लोग अपने निजी दैनिक व्यस्तता के कारण अपने बच्चों को उतना समय नहीं दे पा रहे है जिसका सीधा प्रभाव उनके शिक्षा-दीक्षा पर भी बुरा असर पड़ता है।

बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को बनाने के लिए वर्तमान समय में शिक्षकों को अधिक परिश्रम करना पड़ता है।

उनके इस अथक प्रयास के लिए समाज सदा ही ऋणी रहेगा।

इसी क्रम में कांसेप्ट स्टडी सेंटर मुरादाबादी रांची की श्वेता आनंद तथा डीएवी आनंद स्वामी पब्लिक स्कूल की शिक्षिका श्रीमती मालिनी सिंह को शिक्षा जगत में उनके उत्कृष्ट कार्य तथा समाज में सराहनीय योगदान से प्रेरित होकर उन्हें भी प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here