गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग टूर्नामेंट श्रृंखला 09 नवम्बर से ।

0
80

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से प्राप्त अनुमति के उपरांत उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा निर्धारित नियमों का अनुपालन करते हुए जनपद गाजीपुर स्थित स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मैदान पर आगामी 09 नवम्बर 2024 दिन शनिवार से गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग टूर्नामेंट श्रृंखला का आयोजन करने जा रही है।

इस श्रृंखला में जनपद की तेरह टीमें प्रतिभाग लेंगी | संस्था के सचिव डॉ० उमेश चन्द्र राय ने बताया कि बी.सी.सी.आई. के नियमो के तहत होनेवाली इस श्रृंखला में कुल छत्तीस मैच खेले जायेंगे | उन्होंने बताया कि श्रृंखला का उद्घाटन गाजीपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० इराज रजा (आई.पी.एस.) के कर-कमलों द्वारा दिनांक 09 नवम्बर 2024 को प्रातः 09:00 बजे होगा | उन्होंने बताया कि श्रृंखला की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयीं है सफल सञ्चालन के लिए आवश्यकताओं के अनुसार समितियों का गठन कर लिया गया है | श्रृंखला में प्रत्येक मैच 40 ओवेरों का होगा |

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रकार के लीग मैच के कारण खिलाड़ियों को भविष्य में बेहतर करने का अवसर प्राप्त होगा एवं नित्ये नए शिखर पर पहुँचाने में सहायक सिद्ध होगा | उन्होंने प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों से अपील किया कि अनुशासन में रहते हुए अपना उत्कृष्ट खेल प्रस्तुत करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here