इनर व्हील क्लब गाजीपुर ने बच्चों के साथ मनाया बसंत पंचमी का पर्व ।

0
82

सामाजिक कार्य में अग्रिणी भूमिका निभाते हुए महिला समाजसेवी संस्था इनर व्हील क्लब गाजीपुर ने आज एन.वाई सुहासिनी मल्टीप्लेक्स सिनेमाघर के सामने स्थित हाता में एस.आर.एम पब्लिक स्कूल, लाल दरवाजा के छोटे बच्चों के साथ बसंत पंचमी का पर्व मनाया।इस अवसर पर इनर व्हील क्लब ने कार्यक्रम में शामिल विद्यार्थियों को ज्ञानवर्धक पुस्तक, कॉपी, पेंसिल, रबर, कटर आदि पाठ्य सामग्री सहित अमूल खीर का वितरण किया गया।इस अवसर पर स्कूल प्रबन्धक विवेक गुप्ता ने इनर व्हील अध्यक्षा विनीता सिंह व सचिव राजश्री सिंह को प्रशस्तिपत्र प्रदान किया।इस कार्यक्रम में इनर व्हील अध्यक्षा विनीता सिंह व सचिव राजश्री सिंह के अतिरिक्त रूबी संजर व प्रीति रस्तोगी आदि सहित एस. आर. एम पब्लिक स्कूल की शिक्षिका प्रियंका वर्मा, प्रियांका शर्मा, हजरा खान, सबिया बनो व मुस्कान सहित एस.आर, एम स्कूल के विद्यार्थी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here