भाजपा नेता को मातृ शोक

0
50

भाजपा नेता को मातृ शोक

गाजीपुर।सेवराई तहसील क्षेत्र के स्थानीय गांव निवासी और भाजपा के जिला उपाध्यक्ष (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) मो. इसरार की माता के निधन से क्षेत्र के लोगो और नात रिश्तेदारों में शोक की लहर दौड़ गई है। इनकी मिट्टी मंगलवार जौहर नमाज बाद पुस्तैनी कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया।

सेवराई गांव निवासी समाजसेवी और भाजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाउपाध्यक्ष मो. इसरार की माता नूरजहां 65 वर्ष बिगत दो महीनों से बीमार चल रही थी। जहाँ सोमवार को सुबह इनकी तबियत और बिगड़ गई और इलाज के दौरान दोपहर करीब दो बजे इनकी मौत की दुःखद ख़बर प्राप्त हुई। माँ के निधन से परिवारी जनों सहित रिश्तेदारों और शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके सेवराई स्थित पैतृक आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वाले लोगो का तांता लगा हुआ है। लोगो के द्वारा उनके दरवाजे पहुंच कर ढांढस बंधाया जा रहा है। इनके परिवार में मो. इसरार सहित उनके दो छोटे भाई क्रमशः इबरार, एहसान है। परिवारीजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here