रोटरी क्लब सखी द्वारा शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज में अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब और डिजिटल क्लास रूम का भव्य उद्घाटन

0
46

रोटरी क्लब सखी द्वारा शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज में अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब और डिजिटल क्लास रूम का भव्य उद्घाटन

मोहित त्यागी

शाहपुर, 21 मार्च। रोटरी क्लब सखी द्वारा रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3100 के तत्वावधान में शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज में एक अत्याधुनिक रोटरी कंप्यूटर लैब एवं डिजिटल क्लास रूम का भव्य उद्घाटन 21 मार्च को संपन्न हुआ।

उद्घाटन से पूर्व मुख्य अतिथि रोटेरियन राज कमल जैन, विशिष्ट अतिथि रोटेरियन पवन अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन दीपा खन्ना, डॉ आदर्श गोयल एवं मुज़फ्फरनगर के विभिन्न क्लबों से पधारे रोटेरियन्स ने विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय डॉ. राजपाल गुप्ता जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

विशिष्ट अतिथियों ने विद्यालय में स्थापित नक्षत्र वाटिका का अवलोकन किया एवं पर्यावरण संरक्षण के इस सराहनीय प्रयास की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। विद्यालय प्रबंधक अरविंद गुप्ता ने सभी अतिथियों का नक्षत्र वाटिका में स्वागत किया। इस अवसर पर पर्यावरण विद अरुण खंडेलवाल ने बताया की आज अंतराष्ट्रीय वन दिवस भी इसलिए नक्षत्र वाटिका मे आना ओर भी महत्वपूर्ण हो जाता है

इसके पश्चात रोटरी कंप्यूटर लैब एवं डिजिटल क्लास रूम का उद्घाटन मुख्य अतिथि रोटेरियन राज कमल जैन, विशिष्ट अतिथि रोटेरियन पवन अग्रवाल एवं डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन दीपा खन्ना, डॉ आदर्श गोयल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

रोटरी क्लब सखी की अध्यक्ष रोटेरियन नीलम गुप्ता ने बताया कि यह अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दीपा खन्ना के सहयोग से रोटरी इंटरनेशनल द्वारा प्रदान की गई है। उन्होंने सभी उपस्थित अतिथियों एवं सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग के बिना यह कार्य संभव नहीं हो पाता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here